अगर आप बदहजमी,अपच, पेट का फूलना, खट्टी डकार और पेट की गैस से परेशां हैं तो आप सही जगह आये हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे Unienzyme Tablet के बारे में जिसकी मदद से आप बदहजमी, पेट की गैस और खट्टी डकार जैसी अन्य बिमारियों से छुटकारा पा सकते हैं । इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे यूनिएंजाइम की जानकारी, यूनिएंजाइम के लाभ, यूनिएंजाइम के फायदे,यूनिएंजाइम का उपयोग,यूनिएंजाइम की कीमत, यूनिएंजाइम की खुराक,यूनिएंजाइम के नुकसान और यूनिएंजाइम के साइड इफेक्ट्। तो आइये शुरू करते है।
यूनिएंजाइम टैबलेट क्या है - What is Unienzyme Tablet in Hindi
Unienzyme Tablet एक आहार पूरक है जो की मुख्या रूप से पेट से सम्बंधित बिमारियों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। Unienzyme Tablet से आप बदहजमी, अपच, पेट का फूलना, पेट की गैस, एसिडिटी, सीने में जलन और अवेशष(hangover) से छुटकारा पा सकते हैं। Unienzyme Tablet एक दिगेंस्टीवे एंजाइम और एंटासिड हैं। Unienzyme Tablet में मौजूद पदार्थ पेट की पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं साथ ही पेट में बन ने वाली गैस को भी ख़तम करते हैं। Unienzyme Tablet में तीन मुख्य पदार्थ होते हैं - Fungal diastase (100 MG), Papain (60 MG) और Charcoal (75 MG)। जिन लोगों को खाना पचाने में समस्या आती हैं व जिन्हे एसिडिटी ज्यादा बनती हैं उन लोगों के लिए Unienzyme Tablet काफी लाभदायक होती है। Unienzyme Tablet का इस्तेमाल हैंगओवर(Hangover) और गले में खराश ठीक करने के लिए भी किया जाता है।
यूनिएंजाइम टैबलेट कैसे काम करती है - How does Unienzyme tablet work
Unienzyme tablet के कारगर होने के पीछे उसके तीन मुख्य पदार्थ हैं - Fungal diastase (100 MG), Papain (60 MG) और Charcoal (75 MG)। आइये इन तीनो के कार्यचालन को जानते हैं।
Fungal Diastase 100 Mg
fungal diastase एक दिगेंस्टीवे एंजाइम है जो आहार को तोड़ कर उससे पचाने की प्रक्रिया को आसान करता है। फंगल दिअस्तासे हमारे आहार में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स को पचाने में काम आता है। fungal diastase आपके आहार में मौजूद कार्बोहायड्रेट को तरल पदार्थ और शर्करा(liquefying and saccharifying) कारक बना देता है और कुछ विषैले तत्व जिनसे एसिडिटी बनती है उनकी मात्रा को बढ़ने से भी रोकता है।
Charcoal (75 MG)
Activated charcoal हमारे पाचन तंत्र में एक विषहरण के रूप में काम करता है।Activated Charcoal हमारे आँतों में मौजूद विषैले तत्वों और गैस को सोख लेता है और हमारे शरीर द्वारा ग्रहण करने से रोकता है। इन विषैले पदारहों को सोख के एक्टिवेटिड चारकाओल मल के साथ हमारे शरीर से निकल जाता है। activated charcoal की इसी प्रतिक्रिया से पेट का फूलना और पेट की गैस काम होती है।
Papain (60 MG)
Papain एक proteolytic एंजाइम है जो की पपीते में पाया जाता है। Papain की मदद से हमारे आहार में मौजूद प्रोटीन को और छोटे प्रोटीन खंड में विभाजित कर देता है जिन्हे प्रोटीन पेप्टिड्स और एमिनो एसिड्स भी कहा जाता है।
जानीये यूनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग व फायदे – Unienzyme Tablet Uses & Benefits in Hindi
कब्ज़ Constipation
जिन लोगों को कब्ज़ की समस्या या पेट पूर्ण रूप से साफ़ करने में समस्या आती है उन लोगो को ुनियंज़ीमे टेबलेट के सेवन से बहुत लाभ होगा। Unienzyme Tablet में मजूद तत्व पपाइन की मदद से पेट साफ़ होने में आसानी होती है। पपाइन एक तरह का एन्ज़यम है जो पपीते में पाया जाता है, पपाइन जहाँ कब्ज़ को ठीक करता है उसकी के साथ पेट का फूलना और गैस काम करने में भी लाभ दायक है। Unienzyme Tablet में मौजूद दूसरे तत्व हमारे आहार को छूटे खण्डों में तोड़ कर उन्हें पचाने में लाभ दायक होते हैं जिससे हमारा पाचन तंत्र मजबूत बनता है ।
पेट दर्द में राहत Stomach pain relief
ऐसा कई बार होता है जब हमे खाना सही ढंग से न पचने के कारण पेट में गैस बन जाना और पेट फूलने से पेट में दर्द की शिकायत हो जाती है । आईएसी स्थिति में Unienzyme Tablet का सेवन काफी कारगर और लाभ दायक साबित होता है , Unienzyme Tablet में मौजूद एक्टिवेटिड चारकोल हमारे पेट में मौजूद अत्यधिक पेट की गैस और दूसरे विषैले पदार्थों को सोख लेता है और उन्हें मल के द्वारा शरीर से बहार निकलता है। इस प्रतिक्रिया से हमारे पेट में उठने वाले दर्द काफी हद तक कम हो जाते हैं और आपका पाचन तंत्र और मजबूत होता है।
सीने में जलन Acid Reflux
बहुत सी रिसर्च में ये पाया गया है की Unienzyme Tablet में मौजूद पदार्थ एक्टिवेटिड चारकोल आपके पेट के अत्यधिक एसिड को अपने अंदर सोख लेता है जिसकी वजह से सीने में जलन, खट्टी डकार का आना, पेट का फूलना व एसिडिटी की शिकायत में काफी हद तक आराम मिलता है।
पेट की गैस से राहत Bloating
हम में से बहुत से लोगों को अपने जीवन काल में कभी न कभी पेट की गैस और पेट फूलने की समस्या से जूझना पड़ा है। जिन लोगों को लम्बे समय से पेट में गैस बनती है उन्हें Unienzyme Tablet के सेवन से काफी राहत मिल सकती है। इसमें मौजूद एक्टिवेटिड चारकोल पेट के विषैले तत्वों को तो सोख्ता ही है साथ ही साथ पेट में अत्यधिक गैस को भी सोख के ख़तम करता है , इससे आपको पेट के फुलाव में हल्का पन महसूस होता है।
भूख बढ़ने में लाभदायक Increase in Appetite
वैसे तो Unienzyme Tablet के बहुत से फायदे हैं जिन में से एक मुख्य फायदा भूख बढ़ाना भी है। जो लोग वज़न न बढ़ने से परेशां हैं और जिन लोगों को भूख न लगने के कारण कमजोरी रहती है ,उन लोगों के लिए Unienzyme Tablet का सेवन लाभकारी हो सकता है। Unienzyme Tablet में मौजूद digestive enzymes खाने को छूटे खण्डों में विभाजित कर शरीर द्वारा अच्छे से और जल्दी से पचाये जाते हैं , इस प्रतिक्रिया से खाना शरीर को तो लगता ही है साथ ही आपकी भूख को भी बढ़ाता है।
कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करना Helps in decreasing Bad cholestrol level
ऐसा कई शोध में पाया गया है की Unienzyme के सेवन से बाद कोलेस्ट्रॉल लेवल्स भी कम होते हैं। हमारे आहार के अच्छे तरीके से न पचने के कारण हमारे बाद कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में उछाल आता है , इस बढ़ते कोलेस्ट्रॉल लेवल से हमारे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम और हमारे हृदय को शांति पहुँच सकती है। सही रूप सेUnienzyme Tablet के सेवन से यह पाया गया है की बाद कोलेस्ट्रॉल लेवल्स की मात्रा कम की जा सकती है।
गले की खराश Sore Throat
हमारे पेट की कई समस्याओं जैसे कमजोर पाचन तंत्र , एसिडिटी, सीने में जलन से न सिर्फ हमारे पेट में दर्द व बेचैनी की शिकायत रहती है बल्कि इससे कई बार हमारे गले में भी खराश हो जाती है। यह खराश पेट के तेज़ाब के गले में आने से और अच्छी तरह से पेट न साफ़ होने से हो जाती है।Unienzyme Tablet के सेवन से हमारा पाचन तंत्र तो मजबूत होता ही है साथ ही साथ हमारे पेट की अत्यदिक एसिड और गैस से भी निजात मिलता है इसी वजह से Unienzyme Tablet के सेवन से हमारे गले की खराश में काफी लाभ होता है।
क्या यूनिएंजाइम टैबलेट के दुष्प्रभाव भी हैं? – Is there any Side Effects of Unienzyme Tablet
यूँ तोUnienzyme Tablet के फायदे बहुत से हैं , लेकिन यह आखिर है तोह एक दवाई ही जिसके गलत उपयोग करने से आपको कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। वैसे तोUnienzyme Tablet के दुष्प्रभाव बहुत दुर्लभ होते हैं लेकिन कभी कभी कुछ दुष्प्रभाव तीव्र और गंभीर भी हो सकते है। इस टेबलेट के सही मात्रा में लेने पर भी कुछ दुष्प्रभाव देखे जाते हैं जो मुख्यरूप से ज्यादा गंभीर नहीं होते।
- काला मल
- पेट में दर्द
- मूत्र त्याग करने में दर्द
- त्वचा की हल्की जलन
- दस्त
- अस्थायी जलन का अहसास
- मतली
- पेट का दर्द
- कब्ज़
यूनिएंजाइम टैबलेट से जुडी सावधानियां Unienzyme tablet Precautions
Unienzyme Tablet के सेवन से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ेंगी। जिस तरह हर दवा के दुष्प्रभाव और प्रतिक्रिया होती हैं उसी प्रकार ुनियंज़ीमे टेबलेट के सेवन से भी कुछ लोगों को समस्या हो सकती है जिनमे गर्भवती महिलाएं और जो लोग अतिसंवेदनशील होते हैं शामिल हैं।
Unienzyme Tablet का सेवन कब न करें
- अतिसंवेदनशीलता
- गर्भावस्था
- प्रत्यूर्जतात्मक प्रतिक्रियाएँ
- स्तनपान
यूनिएंजाइम टैबलेट की खुराक – Unienzyme Tablet Dosage in Hindi
- Unienzyme Tablet की खुराक का निर्णय आपका चिकित्सक आपकी उम्र , आपके वज़न, सेहत और तीव्रग्राहिता के अनुसार करता है।
- Unienzyme Tablet की सामान्य खुराक एक व्यस्क इंसान के लिए : 250 Mg टेबलेट दिन में 1-2 बार खाने के बाद लेनी होती है।
- बच्चों को देने से पहले एक बार बाल चिकित्सक से परामर्श कर लेना ज़रूरी है।
- इस दवा को लम्बे समय तक व इसकी खुराक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहिए। ऐसा कुछ करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर करें।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete